सवाई माधोपुर। संसदीय सचिव ने किया खंडार छेत्र का दौरा संसदीय सचिव ने किया 40 लाख रुपये की लागत से ग्राम टापुर रोड़ से काछीपुरा ढाणी तक सडक़ निर्माण का शिलान्यास किया। [@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]
ंसंसदीय सचिव गोठवाल ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ग्राम शिवाड़ होते हुये ग्राम काछीपुरा (टापुर) का दौरा किया। ग्राम काछीपुरा में सरंपच व उपस्थित जनसमुह द्वारा संसदीय सचिव गोठवाल का स्वागत किया गया। ग्राम काछीपुरा में सडक़ निर्माण कार्य टापुर रोड़ से काछीपुरा ढाणी तक षिलान्यास कार्यक्रम था। कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संसदीय गोठवाल ने सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
संसदीय सचिव ने बताया कि ग्राम काछीपुरा में टापुर रोड़ से काछीपुरा ढाणी में सडक़ नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगो को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। क्षेत्र के लोगो को बारिस के दिनों में काफी असुविधा होती थी। संसदीय सचिव ने बताया कि इस रोड़ के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की असुविधा से निजात मिलेगी। आवागमन में सुविधा मिलेगी।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope