गुरदासपुर। गुरदासपुर के क़स्बा नौशहरा मज्झा सिंह में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब
कस्बे में पड़ते अजीत रिसोर्ट की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते पास ही खड़ी दूसरी गाड़ी भी आग की लपेट में आ गई कम ही
समय में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया के दोनों ही गाड़ियों आग में जल कर
राख हो गई। [# आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गुरदासपुर के क़स्बा नौशहरा मज्झा सिंह में से होकर निकलते हाई वे पर
सथित अजीत रिसोर्ट की पार्किंग में खड़ी फोर्ड इको स्पोर्ट गाड़ी को अचानक आग
लग गई और साथ खड़ी इंडिका गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते
दोनों गाड़ीआ लोगो की आँखों के सामने जल कर रख हो गई इको फोर्ड गाड़ी के
मालिक डॉ.करणबीर सिंह ने बताया के वह रिसोर्ट में खाना खाने आये थे और किसी
ने अंदर आकर कहा के बाहर आपकी गाड़ी में से धुँआ निकल रहा है जब उन्होंने
बाहर आकर देखा तो उनकी गाड़ी में से धुँआ निकल रहा था जब गाड़ी के दरवाजे खोल
कर देखना चाहा तो एकदम आग भड़क गई और देखते ही देखते आग भयानक रूप में
दहकने लगी और पास खड़ी इंडिका गाड़ी जिसका मालिक गाड़ी लगा पास ही अपने किसी
काम गया था उस गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया और दोनों गाड़ीआ देखते ही
देखते आँखों के सामने जल कर राख़ हो गई।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope