जयपुर। धर्म के नाम पर हो रही लूट, ढोंग, पाखंड पर अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल जमकर बरसे। जयपुर में मंचित नाटक कृष्ण वर्सेज कन्हैया में परेश रावल एक आम इंसान का किरदार निभाते हुए धार्मिक संस्थानों की मनमानी और उनके द्वारा लोगों पर किए जा रहे शोषण पर तार्किक बात की। नाटक के दौरान परेश रावल के संवादों ने जहां लोगों को खूब गुदबुदाया वहीं सोचने पर भी मजबूर किया। नेशनल थिएटर फेस्टिवल जयरंगम के पहले दिन शहर के बिड़ला ऑडिटोरियम में नाटक कृष्ण वर्सेज कन्हैया का मंचन किया गया। इस नाटक में मुख्य पात्र के रूप में परेश रावल ने भगवान के नाम पर हो रही ठगी, मंदिर, मस्जिद और चर्च में भगवान के नाम पर लोगों को डराकर उनकी जेबें खाली करने समेत अनेक मान्यताओं पर शानदार बहस की। नाटक में अदालत के भीतर धार्मिक संस्थानों के खिलाफ डिबेट करते हुए अनेक लोगों के इंश्योरेंस के वे पैसे दिलवाए जो एक्ट ऑफ गॉड के नाम पर कंपनियों ने डकार लिए थे। नाटक में चिराग वोरा, जैमित त्रिवेदी, विमल उपाध्याय, प्रदीप, वैभव, निमिश दवे, रिंकू पटेल और निशी दोशी अलग-अलग किरदारों की भूमिका में थे।
रिकॉर्डिंग करने पर चिढ़े
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह आज पटना जाएंगे , रविवार को सासाराम व नवादा में रैली
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope