धौलपुर। जिले की संैपऊ पंचायत समिति के प्रधान मिनेंद्र कुमार द्वारा अपने कैशियर को बंधक बनाकर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त कैशियर ने आरोपी प्रधान के खिलाफ सैंपऊ थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। सैंपऊ पंचायत समिति में कार्यरत पीडि़त कैशियर अनुराग ने बताया कि पंचायत समिति के प्रधान मिनेंद्र कुमार चेक पर पिछले लंबे समय से कमीशन की मांग कर रहे थे। पीडि़त ने छोटी नौकरी का हवाला देकर मना कर दिया लेकिन, प्रधान आए दिन कमीशन का दबाव बनाने लगा। आक्रोशित प्रधान ने कैशियर बंधक बनाकर पंचायत समिति के कमरे में बन्द कर दिया। कैशियर का कहना है कि उसके बाद डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की गई। बुधवार सुबह जब विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने कैशियर को प्रधान के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद पीडि़त कैशियर ने सैंपऊ थाने पहुंच कर पुलिस को घटना से अवगत कराया। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पंचायत समिति पहुंच कर प्रधान की तलाश की लेकिन, प्रधान कार्यालय से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त कैशियर का मेडिकल कराकर आरोपी प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope