इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता पूरी तरह रुके होने के बावजूद पाकिस्तान की जेलों में बंद 439 भारतीय मछुआरे दो समूहों में घर लौटेंगे। पहला समूह क्रिसमस के मौके पर अपने घर पहुंचेगा। इस कदम से मछुआरों में खुशी की लहर है। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
पाकिस्तान-इंडिया पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी (पीआईपीएफपीडी) के प्रवक्ता जतिन देसाई ने कहा कि 220 मछुआरे रविवार को आ जाएंगे और शेष 209 पांच जनवरी, 2017 को लौटेंगे।
उन्होंने कहा, द्विपक्षीय वार्ता पूरी तरह रुके होने के बावजूद यह रिहाई महत्वपूर्ण है। देसाई ने कहा कि पीआईपीएफपीडी ने बदले में भारत सरकार से भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करने की अपील की है।
फिलहाल कराची की जेलों में 516 भारतीय मछुआरे कैद हैं, जबकि गुजरात की जेलों में 80 पाकिस्तानी मछुआरे हैं। देसाई ने कहा कि दोनों देशों को मछुआरों के मामले में गिरफ्तार न किए जाने की नीति का पालन करना चाहिए।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope