वाशिंगटन। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ता दिखाई दे रहा है। अमेरिका ने एक अहम फैसला लेते हुए इस्लामाबाद के लिए नई मुश्किलें पैदा कर दी हैं। वहीं आतंकवाद के खिलाफ अब अफगानिस्तान और भारत एक साथ आ गए हैं। बुधवार को दिल्ली आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी के साथ इस रणनीति पर सहमति जताई है। दोनों देशों की इस रणनीति की ताकत सितंबर में और भी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इसी माह आतंकवाद की इस जंग में अमेरिका साथ आ रहा है। तीनों देश इसे लेकर न्यूयॉर्क में चर्चा करेंगे।
इधर, एजेंसी की खबरों के मुताबिक, अमेरिका ने आतंकवाद से जंग के लिए पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ की सालाना मदद भी रोक दी है। जाहिर है कि अमेरिका की ओर से इस फैसले के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद को लेकर घिर गया है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope