मुंबई। शिवसेना एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला बोला है। जासूसी रैकेट में
पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को शिवसेना ने दिल्ली से हटाने की मांग
की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में पाक उच्चायोग को
जासूसी का अड्डा बताया है।
सामना में लिखा गया, पाकिस्तान की टेढ़ी
पूंछ सीधी होने का नाम नहीं ले रही है। इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को
मिला। देश की राजधानी में बैठकर पाक खुफिया संगठन आईएसआई जासूसी का एक बहुत
बड़ा रैकेट चला रही थी। ऐसी जानकारी सामने आई है। पाक उच्चायुक्त का
अधिकारी महमूद अख्तर ही इस रैकेट का सूत्रधार है। खुद अख्तर ने कबूलनामा
किया कि जासूसी में मेरे साथ 16 अधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़े :मंत्रों,बैंगन-आलू से मिटा आसाराम का दर्द
यह भी पढ़े :हैड फोन ने छात्रा को पहुंचाया मौत के मुंह में
क्या गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो मामले पर केंद्र से सलाह ली : चिदंबरम
अधिकांश भारतीयों को लगता है कि गहलोत और पायलट एक बार फिर आमने-सामने होंगे - सर्वे
दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला - अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार को भेजा नोटिस
Daily Horoscope