इस्लामाबाद। न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की दावेदारी के
मसले पर पाकिस्तान चिंतित है। पाकिस्तान को भय है कि ताकतवर देश कमजोर
देशों पर भारत के पक्ष में होने के लिए दबाव बना सकते हैं। पाकिस्तान को
ऎसी आशंका है कि अगर एनएसजी में उसके और भारत के आवेदन के बीच भेदभाव हुआ
तो दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बिगड सकता है।
पाकिस्तानी अधिकारियों को इस बात की चिंता है कि ताकतवर मुल्क भारत के साथ
खडे दिख रहे हैं। ऎसी स्थिति में वे एनएसजी में एंट्री की कसौटियों से भारत
को मुक्त रखने के लिए छोटे देशों पर दबाव बना सकते हैं। हालांकि एक
वर्कशॉप के दौरान बोलते हुए पाकिस्तानी विदेश विभाग के अधिकारी कामरान
अख्तर ने कहा कि पाक को भरोसा है कि एनएसजी मुल्क कसौटियों से समझौता नहीं
करेंगे।
उन्होंने कहा,अगर ऎसा होता है तो सिर्फ पाकिस्तान के लिए इसके परिणाम
देखने को नहीं मिलेंगे बल्कि दूसरे गैर-परमाणु हथियार वाले देश भी परमाणु
ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के अपने अधिकार से वंचित होंगे।
फ्लिपकार्ट कंपनी को लगाया पचास लाख का फटका
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope