• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सामूहिक कब्र खुदवा रहा है पाकिस्तान

कराची। पिछले साल पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची प्रचंड गर्मी की चपेट में थी, और इसकी वजह से 1,300 लोग मौत के मुंह में समा गए थे। इतनी बडी तादादा में मौतों से सबके लेते हुए इस बार पाकिस्तान प्रशासन ने एक कब्र खोदने वाले शख्स को तैनात किया है। तीन बड़े कब्र खोदे गए हैं जिनमें 300 से ज्यादा शवों को दफनाया जा सकता है।
कब्र खोदने में लगा 28 साल के बलूच युवक ने कहा, ‘खुदा का शुक्र है कि इस साल हमने अच्छी तैयारी की है।’ बलूच अपने तीन भाइयों के साथ कराची के विशाल कब्रिस्तान में काम कर रहे हैं। इस कब्रिस्तान को ईदी फाउंडेशन संचालित करता है।
जब 2015 में प्रचंड गर्मी से पूरा कराची शहर झुलस रहा था तब अस्पताल, मुर्दाघर और कब्रिस्तान नाकाफी साबित हुए थे। ड्रग एडिक्ट, दिहाड़ी मजदूर और बुजुर्गों के लिए वह गर्मी किसी शामत से कम नहीं थी। तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। यह तापमान 1981 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर था। यहां गर्मियों में सामान्यत: तापमान 37 डिग्री के आसपास रहता है।
इस आपदा से निपटने के लिए आर्मी और चैरिटी समूह भी सामने आए थे। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संकट से निपटने में पाकिस्तान बुरी तरह से नाकाम रहा था। इनका कहना है कि इमरजेंसी सर्विस की कमी साफ दिख रही थी। वहां के वैज्ञानिकों को कहना है कि कराची के लिए प्रचंड गर्मी अब आम है और इससे निपटने के लिए पाकिस्तान को तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़े

Web Title-Pakistan: collective graves are being dig in Karachi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pakistan, collective graves, karachi, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved