लाहौर। पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ के रिटारमेंट का समय नजदीक आ गया है। राहिल शरीफ के रिटायर होने में अब एक हफ्ता ही बचा है। पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख का नाम भी तय हो गया है। नए सेना प्रमुख के चुनाव में राहिल शरीफ की भी सलाह ली गई। नए सेना प्रमुख के नाम की घोषणा राहिल शरीफ के रिटायरमेंट के बाद 29 नवबंर को की जाएगी। राहिल शरीफ ने तो विदाई मुलाकातों में हिस्सा लेना भी शुरू कर दिया है।
पाक सेना के मीडिया विंग ने सोमवार को बताया कि जनरल शरीफ ने लाहौर की सैन्य छावनी से अपनी विदाई यात्रा शुरू की। लाहौर की सैन्य छावनी में राहिल शरीफ ने सेना और रेंजर्स को संबोधित किया।
वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि राहिल शरीफ का कार्यकाल बढा दिया जाए। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि जनरल शरीफ को पाक सेना का प्रमुख रहने दिया जाए।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope