लोधी की टिप्पणियों पर भारत के प्रतिक्रिया के अधिकार का इस्तेमाल करते
हुए संरा में भारतीय मिशन में प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने कहा, ऐसा लगता है
कि हमारी विदेश मंत्री के संबोधन को पाकिस्तानी राजदूत ने गौर से और
साफ-साफ नहीं सुना है। संरा में भारतीय मिशन में प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने
स्वराज के संबोधन को उद्धृत किया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा
है तथा हमेशा रहेगा, और कहा कि हमें उम्मीद है कि यह संदेश जोरदार और
स्पष्ट है।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने दावा
किया था कि उरी में भारतीय सेना के शिविर पर हुआ हमला और खासतौर पर हमले
के लिए चुने गए समय से स्पष्ट प्रमाण मिलते हैं कि इसे कश्मीर में भारत के
अत्याचारों से ध्यान भटकाने के लिए अंजाम दिया गया है। लोधी ने कहा कि
कश्मीर में जारी अशांति का दोष पाकिस्तान पर मढऩे और अपनी बर्बर हरकतों से
ध्यान भटकाने के लिए भारत उरी हमले का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा,
अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात से भलीभांति अवगत है कि भारत भ्रामक सूचनाओं
को फैलाने के अपने सुनियोजित लक्ष्यों को साधने के लिए पहले भी ऐसी घटनाओं
को अंजाम दे चुका है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संरा महासभा
में संबोधन पर भारत के प्रतिक्रिया के अधिकार के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया
देते हुए गंभीर ने कहा था कि विश्व ने पाकिस्तान की ओर से एक असफल राष्ट्र
के विचार सुने हैं जो अपने लोगों पर अत्याचार पर अत्याचार किए जा रहा है और
दूसरी ओर सहिष्णुता, लोकतंत्र और मानवाधिकार के उपदेश दे रहा है। उन्होंने
कहा था, हम इन उपदेशों को सिरे से खारिज करते हैं।
पाक से गंभीर के 5 सवाल
सभी महिला पहलवानों को रिहा कर दिया गया - दिल्ली पुलिस
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड निर्माता बंटी वालिया पर मामला दर्ज किया
Daily Horoscope