इस्लामाबाद। पाक लगातार भारत से निपटने की तैयारी कर रहा है। पाक इसी के मद्देनजर एक हाईलेवल कमेटी बनाई है। यह समिति कश्मीर में भारत की ओर किए जा रहे कथित अपराधों और मानवाधिकार उल्लंघनों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखेगा। साथ ही, भारत में जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करते हैं,उनके साथ भी संपर्क बनाने की कोशिश की जाएगी।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन में छपी एक खबर के मुताबिक, इसके लिए पाकिस्तान ने एक विशेष समिति का गठन कर दिया है। समिति में रक्षा मंत्रालय, आतंरिक व सूचना मंत्रालय, सैन्य ऑपरेशन्स निदेशालय,खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं।
मंगलवार को सरताज अजीज ने पाकिस्तानी संसद को इस बाबत जानकारी दी। आपको बता दें कि मालूम हो कि सरताज अजीज विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार हैं।
परमाणु हथियारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, भारतीय नेतृत्व द्वारा भडक़ाऊ भाषण दिए जाने और सीमा पर भारतीय पक्ष द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के बावजूद पाकिस्तान पूरी परिपक्वता दिखाता है। उन्होंने जानकारी भी दी कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी एक विशेष समिति गठित करेगा।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope