• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

फिलॉसोफिकल पेंटिंग्स से उकेरीं इच्छाएं, महत्वाकांक्षाएं और उन्मुक्त उड़ान

जयपुर। कई वर्षों से न्यूयॉर्क में रह रहे इन्दौर के आर्टिस्ट योगेन्द्र सेठी की पेंटिंग एग्जीबिशन मंगलवार को जेएलएन मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलेरी में शुरू हुई। एग्जीबिशन का उद्घाटन विधायक व पूर्व जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने किया। इस मौके पर जयपुर सिटीजन फोरम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा और केजीके गु्रप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन नवरत्न कोठारी समेत शहर के कई नामी आर्टिस्ट भी मौजूद रहे। जयपुर में पहली बार हो रही अपनी पेंटिंग एग्जीबिशन को लेकर आर्टिस्ट योगेन्द्र सेठी बेहद उत्साहित हैं। ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़े योगेन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपनी इस एग्जीबिशन में छोटे-बड़े आकार के करीब 40 चित्र डिस्पले किए हैं। पेंटिंग की तमाम विषयवस्तु फिलॉसोफिकल हैं, जिसे कॉन्सेप्चुअल आर्ट कहा गया है। सेठी ने इसे मॉडर्न आर्ट में तब्दील करके हृाूमन बॉडी के तीन प्रमुख हिस्सों इमोशन्स समेत फिजीकल और इलेक्ट्रिक बॉडी को रेखांकित किया है। इसके जरिए कैनवास पर तरक्कीपसंद इंसान की इच्छाएं, महत्वाकांक्षाएं और उसकी उन्मुक्त उड़ान को उकेरा गया है। एके्रलिक मीडियम में बनाई तमाम पेंटिंग्स में ब्राइट कलरटोंस के साथ एम्प्ररिक टेक्निक का उम्दा इस्तेमाल किया गया है। इनमें डायमंड सोल को केन्द्र में रखते हुए ख्वाबों के चित्र को सत्यम् शिवम् सुन्दरम् जैसी आदर्श कसौटियों पर कसा गया है। इंदौर की सरजमीं से एम.एफ. हुसैन और रजा जैसे कलाकार निकले हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपनी कला का परचम फहराया है। इन्दौर के आर्टिस्ट योगेन्द्र सेठी ने अब तक भारत के विभिन्न स्थानों पर 20 अधिक पेंटिंग शो किए हैं। नेशनल आट्र्स क्लब के ऑनरेरी मेम्बर योगेन्द्र सेठी ने अपने चित्रों में नेचुरल कलर को प्रमुखता दी है। इस आर्टिस्ट ने कैलिफोर्निया के नैसर्गिक सौन्दर्य से सराबोर खूबसूरत लैंडस्केप भी बनाए हैं जिसे एमिनेंट आर्टिस्ट के अलावा दुनिया के कलाप्रेमियों ने सराहा है। यह एग्जीबिशन 20 जनवरी तक चलेगी।

[@ EXCLUSIVE: क्या धरतीपुत्र की पकड़ अपने ही शिष्यों पर कमजोर पड़ गई है ?]

यह भी पढ़े

Web Title-painting exhibition started in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: painting exhibition, started, jaipur, yogendra sethi, diya kumari, kalaneri, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved