बटाला। पंजाब के किसानों के साथ धान की फसल बेचने को लेकर हो रही है लूट। यह कहना है आम आदमी पार्टी के नेताओ , जिला गुरदासपुर की अनाज मंडियों में पंजाब के किसान के साथ खड़े होकर उसके हक़ में आवाज बुलंद करने और किसान को अपनी ही फसल बेचने में हो रही लूट को रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करने का एलान आप की तरफ से किया गया। पंजाब के जिला गुरदासपुर के आम आदमी पार्टी के नेताओ की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला गुरदासपुर के किसानों के हक़ में संघर्ष करने का ऐलान किया गया है। आप की तरफ से ऐलान किये गए अलग अलग विधान सभा हलको से उमीदवार गुरविंदर सिंह शामपुरा , गुरप्रताप सिंह खुशहालपुर और जोगिंदर सिंह छीना की तरफ से बटाला में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा की पंजाब सरकार की शह पर पंजाब की अनाज मंडियों में किसान की फसल खरीदने को लेकर लूट की जा रही है। गुरप्रताप सिंह खुशहालपुर ने कहा की वह किसान के साथ हो रही लूट के खिलाफ मंडियों में जाकर संघर्ष करेंगे और किसान की धान की फसल का पूरा दाम दिलाएंगे। इसके साथ ही जोगिंदर सिंह छीना ने अकाली -भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की खुद को किसानों की सरकार बताने वाली अकाली सरकार में पिछले 10 सालो से पंजाब के किसान की बुरी हालात हुई है और आज पंजाब का किसान इसी लिए आत्महत्या करने का रास्ता अपनाये हुए है।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope