शामली। कैराना पहुंचे एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने प्रदेश में मुसलमानों की बदहाली के लिए अखिलेश-मुलायम पर जमकर भड़ास निकाली। [@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने चुनाव से पहले जो अपनी घोषणाएं की थीं, उस पर उन्होंने अमल नहीं किया है। हमेशा भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों से वोट लिए हैं, अब मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है, अब उनकी पार्टी यहां पर आ चुकी है, इसलिए सपा, बसपा और कांग्रेस को वोट न देकर उन्हें ही वोट देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए सपा परिवार में नौटंकी चल रही है, बाप बेटे को नीचा और बेटा बाप को नीचा दिखाने पर तुला हुआ है। उत्तर-प्रदेश में यदि किसी का विकास हुआ है तो वो केवल यादव परिवार का विकास हुआ है।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदउदीन औवेसी जनपद शामली के कैराना में कांधला रोड पर अपने प्रत्याशी के सर्मथन में आयोजित एक सभा को संबोधित करने के लिए कैराना आये थे। रैली को संबोधित करते हुए औवसी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश का मुसलमान बदहाल है और यहां की सियासी पार्टियां हमेशा मुसलमानों को केवल और केवल एक वोट के रूप में इस्तमाल करती आ रही हैं। अब यूपी में न बबुआ और न बुआ किसी को नहीं बल्कि यहां का मुलसमान अपनी पार्टी को ही चुनेगा।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope