धर्मशाला। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि विपक्ष अदर्शवादी होना चाहिए लेकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि कीचड फैंकना, झूठ बोलना, तोड़-मरोड़ कर बोलना विपक्ष की आदत है। शिमला हॉलीलाज में हरे पेड़ों को काटे जाने पर पूछे गए प्रश्न पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि वहां कोई हरा पेड़ नहीं काटा गया है। एचपीसीए के होटल द पेवेलियन को लेकर उन्होंने कहा कि होटल बनने से पहले यहां 1500 हरे पेड़ खड़े थे जिसे हमने सेटलाइट के माध्यम से पता किया है, इससे बड़ा सफेद झूठ और क्या हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने बंजर भूमि बताकर यह भूमि हथियाई थी और यह भी झूठ कहा कि यहां पर कोई भी हरे पेड नहीं है । होटल को लीज पर देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को भूमि लीज पर दी जाती है वह ही उसका प्रयोग कर सकता है दूसरा कोई भी नहीं। उन्होंने कहा कि एचपीसीए ने होटल को लीज पर देकर कानून तोड़ा है तथा जिसने यह होटल लीज पर लिया है उसने भी कानून तोड़ा है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार को गुमराह कर यह भूमि हथियाई गई है तो उसे अनुराग के पिता प्रेम कुमार धूमल ने ही दी है हमने नहीं। उन्होंने कहा कि एपीसीए तथा केंद्र में बीसीसीआई की जो बॉडी है यह क्रप्शन से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए का मामला कोर्ट में है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि शालीनता से सदन चले झूठे आरोप न लगाएं। झूठे आरोप लगाएंगे तो सदन शालीनता से नहीं चलेगा।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope