|
जयपुर। झालाना का जंगल दुर्लभतम पैंथर प्रजाति की साइटिंग के लिए देशभर में मशहूर हो रहा है। पहली बार हुआ कि वाइल्ड एरिया में पैंथर साइटिंग पर काम कर रहे समर्पित वाइल्ड लाइफ प्रेमियों ने रणथंभौर की तर्ज पर नंबरिंग तक कर दी। 15 पैंथर को नंबर के साथ खास पहचान के तौर पर नाम भी दिए हैं। मसलन खान एरिया में ही दिखने वाली मादा पैंथर को ‘मिसेज खान’, तो सबसे बड़े पांवों के निशान वाले को ‘बिग फुट’। खूबसूरत पैंथर ‘कटरीना’ के नाम से पापुलर हुई तो नाक पर निशान लिए मादा को ‘नथ-वाली’ कहा जा रहा है। नंबरिंग के बाद प्रिजेंटेशन को वन विभाग ने भी सराहा है। गुरुवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मुख्यमंत्री जवाई-एरिया में पैंथर पर बात करेंगी। सीएफ आर.पी. गुप्ता से लेकर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जीवी रेड्डी तक कह रहे हैं कि किसी शहर के बीच झालाना देश का पहला ऐसा वनक्षेत्र है, जहां पैंंथर की इतनी अच्छी साइटिंग और सर्वाइवल है। इसके बाद मुंबई बोरीवली का संजय गांधी नेशनल पार्क है लेकिन, वहां पैंथर आसानी से नहीं दिखते। होटल बिजनेस से जुड़े धीरज कपूर, आर्किटेक्ट अभिनव मुद्गल, वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य धीरेंद्र गोधा पैंथर साइटिंग को नंबरिंग तक ले गए। डॉ. महेश बागड़ी, एनजीओ से जुड़े सुमित जुनेजा, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राज चौहान भी झालाना-पैंथर पर कार्यरत हैं। झालाना में 200 तरह के बड्र्स (कई माइग्रेटरी) भी हैं। इस बारे में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जीवी रेड्डी ने कहा कि झालाना में पैंथर की खातिर और ह्यूमन वाइल्ड कनफ्लिक्ट रोकने के लिए प्रेबेस (हिरण प्रजाति) बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। कोशिश है कि यहां वाइल्ड लाइफ प्रेमी साइटिंग के साथ कंजर्वेशन को भी समझें। वहीं, वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य धीरेन्द्र गोधा ने कहा कि झालाना को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित कर पैंथर का भोजन बढ़ाने, ग्रास लैंड विकसित कर रणथंभौर-सरिस्का की तरह पानी के स्रोत बनाना जरूरी है। इससे झालाना और पैंथर टूरिज्म वल्र्ड मैप पर आएगा।
[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope