कोटा। शिक्षा नगरी में कोचिंग स्टुडेंट के होस्टल मालिकों को व्यवसायिक दर से बिजली के बिल भेजने का मामला गर्माता जा रहा है। होस्टल संचालकों और मालिकों का कहना है, कि कॉचिंग के रूप में कोटा का नाम पुरे देश में विख्यात है। ऐसे में यदि हॉस्टलों के बिजली के बिल व्यवसायिक दरों से भेजे जायेंगे तो उनके लिये अफोर्ड करना मुश्किल हो जायेगा। इस मामले में हॉस्टल ऐसोसिएशन ने सांसद ओम बिरला से दखल देने की मांग की। सांसद ओम बिरला ने पीजी और हॉस्टलों को व्यवसायिक दरों से भेजने को जयपुर डिस्कॉम के फैसले को गलत बताया। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope