• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑपरेशन सीमाः नशे के लिए अपने परिवार को रोटियों का मोहताज न बनाएं

Operation Seema: Dont make your family dependent on rotis for drugs - News in Hindi

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी और ज़िला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के नेतृत्व में संयुक्त अभियान ऑपरेशन सीमा (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के अन्तर्गत रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप द्वारा नई धानमण्डी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आमजन को नशे से बचने के लिए नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर स्वामी ने ऑपरेशन सीमा के तहत संयुक्त जनजागृति कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए व्यापारियों व किसानों, मज़दूरों से अपील की। उन्होंने कहा कि आमजन नशे के तस्करों की सूचना पुलिस को देवें। नशे का कारोबार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
उन्होंने व्यापारियों, किसान और मजदूरों से संबंधित राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र को दिलवाया जाएगा। उन्होंने सभी को महंगाई राहत कैम्प का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
ज़िला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने ग्रामीणों और नौजवानों से नशे से दूर रहने तथा बॉर्डर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि हम और आप में फ़र्क़ सिर्फ़ वर्दी का है। लेकिन जिम्मेदारी सब की एक जैसी है। सबको मिलकर लड़ना है। दुश्मनों की खबर और नशे के तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को देवें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
देशमुख ने ग्रामीणों से सीमा क्षेत्र में ड्रोन, संदिग्ध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने की अपील भी की। दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन, कच्चा आढ़तिया संघ और मजदूर संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से एनएपीडीडीआर (नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिड्यूकेशन) के अंतर्गत नशे के खिलाफ आधारित पंजाबी नाटक अर्थियां उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो का मंचन किया गया।
नाटक में विक्रम ज्याणी, सहीराम, लक्ष्या ज्याणी ने मार्मिक अभिनय के माध्यम से नशे के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित लोगों से नशामुक्ति में सहयोग की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि धान मंडी मेहनतकश लोगों की पहचान है। इसमें नशे को न आने दें। अपने परिवार के लोगों को रोटी का मोहताज न बनाएं। कलाकारों ने सभी से नशे के ख़लिफ़ मिलकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में ट्रेडर्स अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में हर कदम साथ हैं। उपस्थितजनों ने भी सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए नशा मुक्त रहने की शपथ ली।
कार्यक्रम में एएसपी सतनाम सिंह, पुलिस उप अधीक्षक राहुल यादव, विपिन अग्रवाल, मूलचन्द गेरा, उदयपाल आहूजा, पूर्व सचिव विनय जिन्दल, श्याम लाल आहूजा, विजय मुंडावाला, भूपेन्द्रपाल आहूजा, तरसेम गुप्ता, काली चरण अग्रवाल, नरेश वाधवा, किशोरी लाल सिवान, मक्खन महावार, नंदकिशोर खन्ना, किसान गुरलाभ बराड़, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Operation Seema: Dont make your family dependent on rotis for drugs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shri ganga nagar, joint campaign, operation seema, against addiction drugs and awareness, district collector, ias saurabh swami, sp paris deshmukh, ganganagar traders association, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved