• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन वर्ष की उपलब्धियों का आगाज समारोह के साथ होगा

opening ceremony will be a three year achievements - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर । संभागीय आयुक्त सुआलाल ने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों का संदेश गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर को रामलीला मैदान में समारोहपूर्वक कार्यक्रम होगा। जिला कलेक्ट्रेट में तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं तथा सरकार की फलेगशिप योजनाओं की उपलब्धियां प्रदर्शनी एवं लघु फिल्म के माध्यम से तथा होर्डिंग्स इत्यादि के माध्यम से आमजन तक पहुंचनी चाहिए।
आगे बढ़ता राजस्थान तथा आगे बढ़ता गंगानगर के पोस्टर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आठ-आठ लगाये जायेंगे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो बैनर लगाये जायेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा विकास पखवाड़ा 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक मनाया जायेगा। इस दौरान सभी विधान सभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न निर्माण विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किये जायेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था योजनाओं के अनुरूप की जाये। एक योजना के लाभान्वितों को एक साथ बैठाया जाये। आमजन को सुविधा हो, इसके लिये बैरीकेटिंग तथा आवागमन सुगम रहें,ऐसी व्यवस्था की जाये। 15 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी अधिकतम होनी चाहिए। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर विपिन कुमार पांडे ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार की हो,कि किसी भी वीआईपी द्वारा भ्रमण करने पर आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। जिस ओर आमजन का ज्यादा आवागमन होता है, उस तरफ वीआईपी का आवागमन न किया जाये। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि जिले में हुए विकास कार्यों की जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका अच्छा काम ठोस परिणाम तैयार है तथा होर्डिंग्स इत्यादि लगाने का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है,जो आगामी दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि तीन वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिये जो जिम्मेदारियां सौंपी गयी है, उसकी गंभीरता से पालना करनी होगी। बैठक में एडीएम प्रशासन करतार सिंह पूनिया,एसडीएम कैलाशचंद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, समस्त एसडीएम तथा विकास अधिकारियों ने भाग लिया।


जयललिता: ग्लैमर की दुनिया से...आयरन लेडी तक का सफर

यह भी पढ़े

Web Title-opening ceremony will be a three year achievements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: opening, ceremony, three, year, achievements, shri ganga nagar, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved