बूंदी। तालेड़ा पंचायत समिति के ग्राम भरता बावड़ी में जोश क्लब द्वारा हाड़ौती ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव जगरूप सिंह रंधावा ने फीता काट कर किया । कार्यक्रम में रंधावा ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलना चाहिये खेलों से शारीरिक विकास भी होता है, और आपसी भाईचारा भी बड़ता है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश बैरागी,लटूर लाल मीणा ,लालचंद मीणा ,राजेंद्र बैरागी रहे । मैच बाजड़ व डगलावदा के बीच खेला गया जिसमें बाजड़ की टीम विजेता रही । कार्यक्रम में पंडित विष्णु श्रंगी,राधेश्याम मेहरा,रामदेव मीणा, हरिशंकर मीणा,सुरेंद्र मीणा ,मोहन मेहरा,रामप्रकाश मीणा, विष्णु मीणा,ओम मीणा,आशीष मीणा ,गुरतेज सिंह रंधावा,महेंद्र श्रंगी, संदीप मीणा,प्रमोद मीणा,मनीष योगी, देवराज मीणा ,ओम मेहरा आदि मौजूद रहे।प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग ले रही है । [@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
टीका उत्सव एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है: मोदी
जेडी-यू विधायक ने सब-इंस्पेक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, शिकायत दर्ज
कई मांगों के बाद स्थगित हुए गांधीनगर स्थानीय निकाय चुनाव
Daily Horoscope