रूपनगर। नंगल में गांधी नेशनल मिडल स्कूल के आगे खुला पड़ा ड्रेन का होल जहां किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है अभी कुछ महीने पहले नंगल में
गांधी नेशनल माह वीर मार्किट से ले कर मैन मार्किट तक बीबीएमबी के नाले
की खुदाई कर उसमें पाइप डालने था सारा काम पूरा हो गया है पर गांधी नेशनल
मिडल स्कूल के आगे बढ़ा ड्रेन का खोल खुदाई के दौरान मलवा छोड़ कर काम पूरा
कर चले गई जिस की वजह से इन स्कूल के बच्चों का आना जाना बहुत मुश्किल भरा
हो गया है। शनिवार को जब सभी बच्चे हर रोज़ की तरह स्कूल आ रहा था तो स्कूल
के सामने बढ़ा ड्रेन का खोल खुदाई के दौरान मलवा मे पैर फिसल जाने से स्कूल
के 4 बच्चों को चोट लगी गई हला की चोट अभी हल्की ही लगी पर प्रसासन शायद
कोई बड़ा हादसे का इन्तज़ार कर रहा है । स्कूल के टीचर इकट्ठे होकर नगर कौंसिल
के पास गए इस रास्ते को ठीक करवाने के लिए तो नगर कौंसिल यह कहकर पल्ला
झाड़ लिया कि हमे बीबीएमबी एन.ओ.सी नहीं दे रहा जब कि आगे से लेकर पीछे
तक का सारे नाले की खुदाई कर इस में पाई पर डालकर अच्छे तरीके से सारा काम
हो गया है नहीं हुआ तो सिर्फ स्कूल के आगे का हिस्सा छोड़ कर अब नगर कौंसिल
नंगल कहती है कि हमारे पास बीबीएमबी ने एनओसी नहीं दे रही।
नंगल में नवनियुक्त हुए एसडीएम कोमल मित्तल से स्कूल के टीचरों
ने एक मांग-पत्र दिया ओर सारी बात कही की स्कूल के आगे वाला हिस्सा क्यों
अधूरा छोड़ दिया गया जिसकी वजह से स्कूल के बच्चों एवं महिलाएं टीचरों को
स्कूल के अंदर एवं बाहर आने जाने में बहुत दिक्कत होती है तो उन्होंने
भरोसा दिलाया और कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में आज ही आया है इसके इस
मामले की जानकारी नगर कौंसिल से बात कर इस समस्या का हल ढूंढा जाएगा और
स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल की ओर जाने वाला रास्ता ठीक करवा दिया जाएगा
नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी से बात की आप ही द्वारा
नाले की खुदाई से लेकर पाइप पर डालने का काम नगर कौंसिल द्वारा पूरा
किया गया है पर गांधी नेशनल मिडल स्कूल के आगे बढ़ा ड्रेन का खोल खुदाई के
दौरान मलवा बीच मे ही छोड़ कर चले गई काम जिस की वजह से इन स्कूल के बच्चों
का आना जाना बहुत मुश्किल भरा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला मेरी
ध्यान में अभी आया है तो मैं अभी घटनास्थल पर जाकर देखता हूं कि क्या करना
है बी.बी.एम.बी नगर कौंसिल को एनओसी नहीं दे रही जिसकी वजह से यह काम
हमे अधूरा ही रह गया हमारी ओर से बीबीएमबी के साथ बातचीत चल रही है जैसे
ही बी.बी.एम.बी हमें एन.ओ.सी देती है उसके तुरंत बाद इस स्कूल का रास्ता पहले से बढ़िया बना दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope