मोहाली। फेस-6 स्थित सिविल अस्पताल में आए दिन मरीजों की संख्या में
वृद्वि हो रही है। मंगलवार को
फेस-6 अस्पताल की ओपीडी में जांच करवाने के लिए मरीजों को काफी परेशान
होना पड़ा। इस दौरान डाक्टर के मौजूद न होने के कारण मरीजों को घंटों डाक्टर
के रूम के बाहर खड़े हो कर परेशान होते रहे।
अस्पताल में जांच करवाने के लिए प्रात:काल
8 बजे से पहले ही मरीज अस्पताल में पहुंचने शुरू हो गए थे। रिस्पेशन काउंटर पर इनका कार्ड पर प्रविष्टि भी की जा रही थी। डाक्टर मौजूद न होने के कारण मरीजों की लाइन लगती गई परंतु जब लंबे समय तक वहाँ कोई डाक्टर नहीं पहुँचे, तो मरीजों और उनके साथ आए
रिश्तेदारों की ओर से स्टाफ को पूछताछ की गई ।
बताया गया कि डाक्टर की ओर से यहाँ रोजाना मरीजों को चेक किये जाते हैं उसकी ड्यूटी
आज इमरजैंसी में होने के कारण वह आज ओ.पी.डी. में नहीं आई। इस मौके वहाँ
एकत्रित हुए मरीज जसविन्दर सिंह, गुरजीत सिंह, कमलेश रानी, कृष्णा और दूसरे
ने बताया कि वह यहाँ प्रात:काल ही आ गए थे परंतु मौके पर कोई डाक्टर न
होने के कारण वह परेशान हो रहे थे और उन की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
बाद में परेशान हुए यह मरीज सिविल सर्जन डा. रणजीत गुरू के पास पहुँचे तो
उन की ओर से यहाँ एक ओर डाक्टर को भेजा गया और उसके बाद कहीं मरीजों की
जांच का काम आरंभ हुआ। संपर्क करने पर डा. रणजीत गुरू ने बताया कि ओ. पी.
डी में पांच डाक्टरों की ड्यूटी है । मरीजों की संख्या बढ़ने पर एक ओर डाक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope