गोंडा। विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन जिले के गौरा विधान सभा
सीट पर भाजपा से प्रभात वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास
जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था रही। जगह जगह बैरीकेडिंग लगाकर भीड़ को परिसर के बाहर ही रखा
गया।
यहां नामांकन के लिए दो फरवरी से नौ फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है।
पहले दिन सात विधान सभा सीटों के लिए नामांकन के लिए बने कोर्ट पर रिटर्निग ऑफिसर उम्मीदवारों
के आने का इंतजार करते रहे। पहले दिन गौरा विधान सभा सीट के लिए भाजपा से प्रभात वर्मा
ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा समेत करीब दो
दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन किया। इसके अलावा सभी विधान सभा क्षेत्र
के लिए बने नामांकन स्थल के आरओ से 6 लोगों ने नामांकन के लिए प्रपत्र लिया। प्रत्याशियों
को नामांकन भरने का पर्चा निःशुल्क दिये जाने की व्यवस्था है।
बलरामपुर में 29 नामांकन पत्रों की बिक्री
जिले के चार विधानसभाओं में चुनाव के लिए पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन
नहीं किया। चारों विधानसभाओं में पहले दिन 29 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। कलेक्ट्रेट
में स्थित नामांकन कक्षों की सुरक्षा में फोर्स दिन भर सतर्क रही।
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर एसडीएम एसके त्रिपाठी ने बताया
कि पहले दिन सात नामांकन पत्रों की ब्रिकी की गई है। सामान्य के लिए 10 हजार रुपये
और अनुसचित जाति के लिए पांच हजार रुपये नामांकन पत्रों का मूल्य निर्धारित किया गया
है।
विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन तुलसीपुर विधानसभा से किसी ने नामांकन
नहीं किया है। सदर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जेपी सिंह ने बताया
कि पहले दिन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट पर सात नामांकन पत्रों की बिक्री की
गई है। पहले दिन सदर विधानसभा से किसी ने नामांकन नहीं किया है। उतरौला विधानसभा क्षेत्र
के रिटर्निंग आफीसर एसडीएम राम बिलास ने बताया कि पहले दिन कुल 9 नामांकन पत्र बेचे
गए हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope