हाथरस। हाथरस कोतवाली के मोहल्ला बालापट्टी में मठरी बनाकर बेचने वाले एक व्यक्ति ने गले में फांसी का फंदा लगा कर अत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर मामले की जांच पड़ताल की है। [@ हर बार ठगा महसूस करते कर्मचारी, अटके हैं 70 हजार से ज्यादा प्रमोशन]
अजय(44)पुत्र सतीष चन्द्र निवासी कांशीराम टाउनशिप बालापट्टी में मठरी बनाकर बेचने का काम अपने भाईयों के साथ करता था।शुक्रवार की सुबह उसने बालापट्टी में एक कमरे में बंद होकर साड़ी का फंदा लगाकर उसने अपनी जान देदी।अजय के फांसी पर लटक ने की जब जानकारी लोगें को हुई तो वहां लोग एकत्र हो गए।पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस भी मौके पर पंहुची शव को नीचे उतारा गया।पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि थोड़ी देर पहले उसने सभी ने बातचीत की है आैर उसके बाद ही उसने अपनी जान दे दी।
परिवार के लोग यह भी बताते है कि वह अविवाहित था आैर उसे शराब पीने का शौक जरुर था।सुबह से ही उसने शराब पी ली थी।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ से की मुलाकात, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा
Daily Horoscope