नई दिल्ली। बीएसएफ जवान तेज बहादुर के वायरल वीडियो के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने सेना में खराब खाने को लेकर शिकायत की थी। अब सेना के एक लांस नायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। [@ Punjab election- इस विधानसभा में नहीं पहुंची अभी तक 50 महिला विधायक भी ]
यह वीडियो 42 इंफेंट्री बिग्रेड में पोस्टेड लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह का है। लांस नायक यज्ञ प्रताप का आरोप है कि अफसर उनसे जूते साफ करवाते हैं। यज्ञ प्रताप का कहना है कि उन्होनें इस बारे में पीएम, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को शिकायती पत्र भी लिखे।
जब पीएमओ ने ब्रिगेड से जांच करने को कहा तो उनकी शिकायत सुनने के बजाए, उसको परेशान किया गया। अफसरों ने उससे जूते साफ करवाए। इतना ही नहीं ब्रिगेड के वरिष्ठ अफसरों ने यज्ञ प्रताप के खिलाफ ही जांच शुरू कर दी। ज्ञातव्य है कि हाल ही में बीएसएफ जवान तेज बहादुर का एक वीडियो वायरल हो गया था।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope