हिसार। हाइवे पर कट नहीं होने के कारण बीती देर रात सडक़ हादसे में ग्रामवासी 38 वर्षीय रामनिवास की सडक़ हादसे में मौत हो गई। ग्रामीणों की मांग गांव को जाने के लिए हाइवे पर कट बनाने की थी। जिसे नेशनल हाइवे को फोरलेन करने वाली कंपनी के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों ने नहीं माना। हालांकि यहां कट बनाने के लिए लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी अधिकारियों को कहा था।
करीबन बीस दिन पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली थी। बैठक में सांसद चौटाला ने बताया था कि नेशनल हाइवे-65 के साथ लगते गांव जुगलान में जाने के लिए हाइवे को फोरलेन बनाने वाली कंपनी द्वारा कोई कट नहीं छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते आने वाले दिनों में सडक़ हादसे की संभावनाएं अधिक हो जाएंगी तथा किसी की जान भी जा सकती है। आरोप यह भी लगाया गया था कि कंपनी एवं एनएच के किसी अधिकारी ने मिलीभगत कर गांव के मोड़ के सामने रोड कट बनाने की बजाय एक विशेष निजी शिक्षण संस्थान के सामने बना दिया गया।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope