कैथल। नशीली दवा बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुहला पुलिस ने भांडाफोड़ करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आरोपी पिता और पुत्र अवैध प्राईवेट क्लीनिक के माध्यम से न सिर्फ युवावर्ग को प्रतिबंधित नशीली दवाए बेचते थे, अपितु समाज के लिंग संतुलन को असंतुलित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाली गर्भपात की पीएमटी किट भी नाजायज तरीके से बेच रहें थे। आरोपियों के मकान व क्लीनिक से लाखों रुपये मूल्य की एक लाख इक्कीस सौ से ज्यादा गोलियां, जिनमें अल्पराजोलम, डाईफनोजिलेट, अट्रोपीन सल्फेट, क्लोरोडाईजोऑक्साईड व अन्य दवाएं शामिल है, तथा पांच एमटीपी किट बरामद की गई है। समाज के लोगों व युवा वर्ग तथा महिलाओं की जान से खिलवाड़ करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करने पर एसपी सुमेर प्रताप सिंह ने गुहला पुलिस को बधाई दी है। [@ Exclusive: 10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
आरोपी पिता को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया, जो पुत्र की गैरहाजरी में क्लीनिक पर नशीली दवाए बेचने का धंधा करता था, जबकि क्लीनिक संचालक पुत्र की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किया गया आरोपी व्यापक पुछताछ उपरांत मंगलवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गुहला प्रबंधक इंस्पेक्टर मनीश कुमार की अगुवाई में चौकी रामथली प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार की टीम रात्रिकालीन गश्त के दौरान बस अड्डा मस्तगढ मौजूद थे। पुलिस को जानकारी मिली कि गुरुद्वारा के नजदीक डा. जसपाल सिंह प्राईवेट क्लीनिक चलाता है, तथा वहां अपने पिता मोहन सिंह के साथ मिलकर नशीली दवाईयां व गर्भपात की गोलियां बेचता है।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope