कानपुर।
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्य पुखरायां रेल हादसे की जांच के लिए घायलों
से लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ कर रहें है। जिसमें शुरूआती दौर पर
यही पता चल रहा है कि रेल इंजन की क्षमता से अधिक भार होने से यह भीषण हादसा हुआ
है।
कानपुर
देहात के पुखरायां के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस की भीषण दुर्घटना के कारणों को
लेकर मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल पीके आचार्य ने मंगलवार को बैठक की।
जिसमें अधिकारी, इंजीनियर
व कर्मचारी मौजूद रहें। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के ड्राइवर जलज शर्मा व सहायक
ड्राइवर उमेश पुरोहित को भी बुलाया गया। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर ने
अपने बयान में कहा कि अतिरिक्त कोच बी-थ्री (थर्ड एसी) के लगने से इंजन का मीटर
लोड ज्यादा बता रहा था। जिससे गाडी हिलकोरे मार रही थी, उसने यह भी बयान दिया कि झांसी
से चलने के बाद इसकी जानकारी अधिकारियों को दिया। बताया जा रहा है कि आचार्य ने
ड्राइवर से लिखित बयान के बाद लगभग एक घंटे तक अधिकारियों के साथ मंथन किया।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope