बांसवाड़ा। राज्यंत्री धनसिंह रावत ने ग्रामीणों का आह्वान किया है वे जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें ओर आगे बढ़ें। रावत शुक्रवार को बांसवाड़ा पंचायत समिति की केसरपुरा व देवगढ़ ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सचिवों व सरपंचों को पाबंद कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्राम सभाओं में जानकारी दें। शिविर में बांसवाड़ा प्रधान दूदालाल, समाजसेवी रतनलाल रावत, किशोरसिंह, उपप्रधान, सरपंच लक्ष्मी देवी अहारी सहित ग्राम पंचायत, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच मौजूद थे। शिविर में बांसवाड़ा प्रधान दूदालाल ने योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढऩे पर जोर दिया। केसरपुरा शिविर में 26 पात्र व्यक्तियों को पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। [@ Punjab Polls-परम्परागत राजनीति से बहुत अलग इस बार के चुनाव ]
नारायण के लिए शिविर बना वरदान
केसरपुरा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर विकलांग नारायण के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर में राज्यमंत्री ने दोनों हाथों से विकलांग नारायण को देखा तो पास बुलाकर उसकी आप बिती सुनी और तत्काल मौके पर उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को बुलाकर विभाग द्वारा दी जाने वाली विकलांग सहायता के तहत विकलांग पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया और उसे अन्य सहायता देने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने कहा कि नारायण की सहायता में पूरा-पूरा सहयोग किया जाएगा और उसके बहुत ही जल्द कृत्रिम हाथ लगवाये जाएंगे। जिसको सुनकर उसके साथ आए परिजनों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहने लगे कि आज आप शिविर में नहीं आते तो हमें इतनी सहायता भी नहीं मिलती; हमारे लिए तो यह शिविर वरदान बनकर आया है।
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई, सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope