आजमगढ़। निर्दयता पूर्वक एक युवक की
हत्या कर दी गयी। सरपत काटने के मामूली बात पर हमलावर उग्र हो गये और उन्होंने
लाठी-डण्डे से पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही धारदार हथियार से भी हमला किया
गया। बाद में हमलावरों ने उस अकेले युवक को गोली मार दी। उपचार के लिए अस्पताल
लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह घटना रविवार को महराजगंज
थानाक्षेत्र के देवारा हरखपुरा सतुअहवां गांव में घटी। मृत युवक का नाम
हरिश्चन्द्र उम्र 36 वर्ष पुत्र पलटू राम है। वह इसी गांव का रहने वाला था। हरिश्चन्द्र
गांव के सीवान में सरपत काट रहा था। गांव के ही रामाश्रय ने इसका विरोध किया। इसके
बावजूद वह नहीं माना और सरपत काटता ही रह गया। ऐसी स्थिति में रामाश्रय धमकियां
देते हुये चला गया। कुछ देर बाद वह अपने परिवार के योगेन्द्र सहित आधा दर्जन लोगों
को लेकर वहां आया। सभी लोग लाठी-डण्डा व हथियारों से लैस थे। उन लोगों ने अचानक
हरिश्चन्द्र पर हमला बोल दिया और लाठी-डण्डे से उसे पीटने लगे। उन लेागों ने
धारदार हथियार से भी उसके ऊपर हमला किया। वह चीखता-चिल्लाता रहा मगर हमलावरों को जरा
भी दया नहीं आयी। जब वह पिटाई करके थक गये तो उन्होंने तमंचा निकाल कर उसके शरीर
में गोलियां उतार दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गये।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope