कैथल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को अमली जामा पहनाने और लोगों को खुले में शौच जाने से रोकने बारे जागरूक करने को लेकर कैथल नगर परिषद् के अधिकारियों ने एक सप्ताह से शहर की बस्तियों में जाने का अभियान शुरू किया हुआ है। शुक्रवार को जब अधिकारी सुभाष नगर लाल कोठी के पीछे के क्षेत्र में पहुंचे तो देखा कि पुरुष व महिलाएं खुले में शौच के लिए जा रहे थे। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
नगर परिषद के इन अफसरों ने उन्हें रोककर समझाने लगे तो वो भी अधिकारियों को अपने तर्क देने लगे। यहां पक्के मकान पर लोगों ने लेंटर तक डलवा रखे हैं, लेकिन शौचालय नहीं बनवा रखे। पूछने पर बताते हैं कि सरकार की ओर से आज तक कोई पूछने या बताने आया ही नहीं। अधिकारियों ने देखा कि बस्ती में दो चार घरों को छोडक़र किसी भी घर में शौचालय नहीं था।
रेलवे लाइन के पास इस बस्ती में लाइन के इस पार लोग शौच के लिए जा रहे थे और लाइन के उस पार घरों में रह रहे थे। छेडख़ानी की घटनाओं से बचने के लिए मोबाइल की लाइट जलाकर पुरुष महिलाओं के साथ खड़े होते हैं।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope