बिलासपुर। जिला विकास समन्वय अनुश्रवण समिति के अंतर्गत विकास कार्यों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज सांसद एवं समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के अंतर्गत अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है तथा वे आगे भी इस गति को बनाए रखें। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान कर समय पर तकनीकी स्वीकृतियां व औपचारिकताएं पूरी करने को कहा ताकि लोगों को केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिला के लिए एम्स का बड़ा स्वास्थ्य संस्थान स्वीकृत किया गया है इसलिए सम्बंधित विभाग इसके लिए सभी प्रकार की औपचारिकताओं को पूरा पर केन्द्र सरकार को भेजें ताकि इस बड़े प्रोजैक्ट के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जा सके। इसी प्रकार भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाईन के सर्वे के लिए भी भूमि अधिग्रहण मामलों तथा अन्य सभी प्रकार की औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इन दोनों बड़ी परियोजनाओं से जिला तथा प्रदेश को बहुत बड़ा लाभ होगा। उन्होंने दोनों परियोजनाओं के लिए आगामी वित्त वर्ष में समुचित बजट का प्रावधान करवाने का भी आश्वासन दिया।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope