• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांगों ने मंत्री हरसिमत का कार्यालय घेरा

Office of the Minister Hrsimt Diwyangon hoop - Mansa News in Hindi

मानसा। जिला कचहरी में पिछले लंबे समय से मोर्चा लगाकर बैठे दिव्यांगों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। प्रशासन व सरकार के उनके प्रदर्शन के प्रति नकारात्मक रवैए को लेकर गुस्साए दिव्यांगों ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कचहरी परिसर में फिजीकली हेंडीकेप्ट एसोसिएशन के बैनर तले कचहरी परिसर में संघर्षरत दिव्यांगों ने सोमवार को दोपहर बाद रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के कार्यालय के घेराव का फैसला किया। यहां से एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने शहर में रोष मार्च करते हुए कचहरी के गेट के बाद ठीकरीवाला चौक में भी कुछ समय प्रदर्शन किया। तत्पश्चात लिंक रोड से होते हुए सिरसा बरनाला मार्ग पर स्थित केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल के कार्यालय के समक्ष पहुंचे तथा कार्यालय का घेराव कर सरकार व प्रशासन को जमकर कोसा। एसोसिएशन के प्रांतीय च्वाइंट सचिव अविनाश शर्मा ने कहा कि उनके साथ सरकार ने मजाक किया है तथा खुद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मांगे मानने का भरोसा देकर उनकी मांगों को नरजअंदाज कर दिया। उनके अनुसार जो सरकार लाचार दिव्यांगों की मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है वह राच्य के विकास अथवा अन्य वर्गों की भलाई के लिए क्या कर सकती है। इस दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुखबीर सिंह ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने तथा उनकी उपायुक्त के साथ मंगलवार को बैठक करवाने का भरोसा देकर धरना खत्म करवाया।
इस मौके भीम सैन, गुरसेवक बहनीवाल, लाभ सिंह, गुरदीप सिंह कोटली, गगनदीप सिंह बीर सिंह बोड़ावाल, राजवीर कौर, च्योति शर्मा, डॉली नाभा, रमच सचदेवा, बिंदू नाभा, इंदरजीत पटियाला, च्वाला सिंह, लखविंदर सिंह, संदीप सिंह, गुरिंदर सिंह सोनी व गुरजीत सिंह राजपुरा भी मौजूद थे।

सेहत मंत्री हलका में 24 नवंबर को रोष मार्च निकालेंगे
रोष मार्च से पहले सेहत कर्मचारियों द्वारा सिविल सर्जन दफ्तर में धरना भी दिया जाएगा। जानकारी देते जिला मानसा के प्रधान केवल सिंह महासचिव जगदीश रड़, संजीव कुमार और एएनएम यूनियन की प्रधान सिन्दर कौर ने सांझे बयान में कहा कि सेहत कर्मियों की लम्बे समय से लटकती मांगों जिसमें ठेका पर भर्ती किए कर्मियों को रेगुलर करने सम्बन्धित नोटीफिकेश्न जारी करवाना, मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर मेल की वित्त विभाग द्वारा मंजूर 1263 खाली आसामियों का विज्ञापन जारी
करवाना, मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर औरतों को प्रमोट नहीं होने की सूरत में 10,20,30 साल
की सर्विस उपरांत अगला स्केल जारी करवाना, रुके हुई वेतन का बजट निरविघन जारी करवाना,
मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर मेल को सेहत विभाग के कामों में बराबर का भागीदार बनाना, मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर मेल की प्राथमिक योगताएं बारहवीं करवाना जैसी मांगों को लेकर रोष जताया।

यह भी पढ़े :बाबुओं के घर से करोड़ों निकले, एक ही विकल्प था, काले धन को कागज कर दूं: PM मोदी

यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट

यह भी पढ़े

Web Title-Office of the Minister Hrsimt Diwyangon hoop
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: office, minister, hrsimt, diwyangon, hoop in manasa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mansa news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved