भिवानी । आयकर विभाग के छापे के डर के मारे जिले के बाजार अचानक बंद हो गए। ज्यादातर दुकानदार अपनी दूकानें बंद कर घर को लौट गए। हालांकि कुछ दूकानदारों ने इसके पीछे लोगों द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट को खपाने का कारण बताया। वहीं आयकर कमिश्नर ने छापे की बातों को सोशल मीडिया की अफवाह बताया है। हालांकि दुकानदारों का तर्क था कि ज्यादातर लोग सरकार की योजना के मुताबिक अपने पुराने नोट बैंकों में जमा करवाने और बदलवाने की बजाय बाजार में लेकर जा रहे है। इससे दुकानदार भी परेशान हैं। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाद पुराने नोट नहीं लेने के नोटिस चस्पा किए हैं। दुकानदारों ने कहा कि लोग अपना काला धन से बेवजह की खरीद कर रहे हैं और नोट नहीं लेने पर झगङा करते हैं। इसलिए दूकानें बंद की गई हैं ।हांसी गेट व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम धमिजा ने तो खुद माना कि दुकानों में झगड़े और आयकर विभाग के छापे के डर से दुकाने बंद की गई हैं। वहीं सर्राफा दुकानदार सुशील ने आयकर विभाग के छापे की बात को नकार दिया। उन्होने इसके पीछे पुराने नोट चलाने का दबाव है।
यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope