धौलपुर। जिले के बाड़ी उपखंड के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही का खमियाजा एक नवजात शिशु को भुगतना पड़ा। परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। [# इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मामला यूं है कि करेरुआ गांव निवासी प्रसूता मीरादेवी प्रसव के लिए बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई। कुछ देर बाद प्रसूता मीरादेवी ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। प्रसव होने के बाद थियेटर में मौजूद नर्सिंग स्टाफ से नवजात शिशु गंदे पानी की बाल्टी में गिर गया और नवजात की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में नर्सिंग स्टाफ ने शिशु को बच्चा वार्ड में भर्ती कर दिया। प्रसूता ने थियेटर में हुए हादसे के बारे में परिजनों को बताया तो परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रभारी से शिकायत की। अस्पताल प्रभारी द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी।
अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेश मंगल ने बताया कि अभी तक मेरी जानकारी में यह मामला नहीं था, लेकिन अभी मुझे बताया गया है कि नवजात बच्चे को बाल्टी में गिरा दिया हैं। मैं इस मामले को दिखबा कर जांच कराऊंगा और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से गाड़ी टकराने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत
राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को याद कर कहा, उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार दिया
पीएम की पसंद में राहुल गांधी, केजरीवाल से आगे मोदी: सर्वे
Daily Horoscope