डूंगरपुर। नर्सेज के 6822 पद विलोपित करने के विरोध में सोमवार को नर्सिंगकर्मियों ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि हमने सरकार को विलोपित पदों को समायोजित करने का 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। जिस पर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बंसीलाल ने बताया कि सरकार हमारी मांगों को नहीं मान रही है। इसलिए हम 11 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर पद विलोपन आदेशों की प्रतियों का दहन करेंगे। 13 अक्टूबर को 2 घंटे पेन डाउन हड़ताल की जाएगी। 19 अक्टूबर से नर्सिंगकर्मी काली दिवाली मना कर बेमियादी हड़ताल करेंगे। नर्सेज एसोसिएशन ने बताया की एक तरफ पूरा प्रदेश मौसमी बीमारियों की चपेट में है, वहीं दूसरी ओर सरकार नर्सिंग भर्ती के इतने सारे पद विलोपित कर रही है।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope