भरतपुर। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष मनीश शर्मा के नेतृत्व में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और परीक्षा फार्म भरने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की।
[# यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
शर्मा ने बताया कि कॉलेज के परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट 21 फरवरी थी। लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा फार्म जमा नहीं करा पाए हैं । इसका कारण है विश्वविद्यालय की वेबसाइट में काफी खामियां होना। फार्म भरने में विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय ने कोई तैयारियां नहीं की हैं।
उन्होंने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंप मांग की है कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। यदि विश्वविद्यालय के परीक्षा फार्मो की अंतिम तिथि नहीं बढाई जाती है तो एनएसयूआई द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मांगें मनवाने के लिए पूर्व महासचिव हरजीत सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय गेट पर एनएसयूआई के पांच कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope