• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब रास्तों का विवाद सुलझायेगी सरकार

Now the government settle dispute paths - Jaipur News in Hindi

जयपुर । प्रदेश सरकार न्याय आपके द्वार अभियान की सफलता के बाद अब 1 नवंबर से 15 दिसंबर 2016 तक ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों के विवादों के निपटारे के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य में 14 अक्टूबर 2016 से राज्यभर में पंचायत शिविरों का आयोजन होगा। इसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदेश की 9600 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महिला-बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, खाद्य विभाग, चिकित्सा विभाग की सहभागिता होगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर इन शिविरों के नोडल अधिकारी होंगे। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा, निशुल्क भूमि आवंटन, पट्टा आवंटन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा समेत कई कार्य इन शिविरों में निपटाए जाएंगे। साथ ही शिविरों के जरिये प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि शिविरों में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगेंगे। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 16 नवंबर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। प्रदेश के 4200 गांवों में 1950 करोड़ रुपये के 1 लाख 30 हजार कार्य किए जाएंगे। साथ ही 66 शहरों-कस्बों में जल स्वावलंबन अभियान का कार्य शुरू होगा। जिसमें प्राचीन पानी की बावड़ियों और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर कार्य होगा। उन्होंने बताया कि विधायक कोष की 25 फीसदी धनराशि इस अभियान में खर्च होगी और सरकार 100 करोड़ रुपये जनसहभागिता से एकत्रित करेगी।

यह भी पढ़े

Web Title-Now the government settle dispute paths
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur hindi news, rajasthan cabinet, rajasthan government, rajendra rathore, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved