जयपुर । प्रदेश सरकार न्याय आपके द्वार अभियान की सफलता के बाद अब 1 नवंबर से 15 दिसंबर 2016 तक ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों के विवादों के निपटारे के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य में 14 अक्टूबर 2016 से राज्यभर में पंचायत शिविरों का आयोजन होगा। इसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदेश की 9600 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महिला-बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, खाद्य विभाग, चिकित्सा विभाग की सहभागिता होगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर इन शिविरों के नोडल अधिकारी होंगे। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा, निशुल्क भूमि आवंटन, पट्टा आवंटन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा समेत कई कार्य इन शिविरों में निपटाए जाएंगे। साथ ही शिविरों के जरिये प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि शिविरों में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगेंगे। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 16 नवंबर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। प्रदेश के 4200 गांवों में 1950 करोड़ रुपये के 1 लाख 30 हजार कार्य किए जाएंगे। साथ ही 66 शहरों-कस्बों में जल स्वावलंबन अभियान का कार्य शुरू होगा। जिसमें प्राचीन पानी की बावड़ियों और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर कार्य होगा। उन्होंने बताया कि विधायक कोष की 25 फीसदी धनराशि इस अभियान में खर्च होगी और सरकार 100 करोड़ रुपये जनसहभागिता से एकत्रित करेगी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope