नई दिल्ली। नोटबंदी और कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढने के लिए नरेंद्र मोदी
सरकार द्वारा की गई पहल के पक्ष में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी नए साल
में एक बडा राजनीतिक अभियान लॉन्च करने जा रही है।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
याद रहे,500 और 1,000 रूपये के बंद किए गए नोटों को बैंकों में जमा करना की
अंतिम तारीख शुक्रवार को खत्म हो रही है, और सूत्रों के अनुसार वित्त
मंत्रालय एक प्रेजेंटेशन तैयार कर रहा है जिसमें इससे आगे बढने का रास्ता
दिखाया जाएगा, और बीजेपी के सभी सांसद तथा मंत्री इसे सारे देश में
इस्तेमाल करेंगे।
जब सरकार डिजिटल लेनदेन करने वाले लोगों में से शनिवार, 31 दिसंबर को मेगा
लकी ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा करेगी, उस वक्त मंत्रियों से विभिन्न
क्षेत्रों में रहने के लिए कहा गया है। उसी दिन शाम को लगभग 7.30 बजे
प्रधानमंत्री द्वारा भी राष्ट्र को संबोधित करने की संभावना है, और वह काले
धन और अघोषित धन की बुराइयों से लडने के उद्देश्य से की गई नोटबंदी के बाद
उपजे नकदी संकट को कम करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात करेंगे।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope