हिसार। बुजुर्गों और अन्य वर्ग के जरूरतमंदों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली पेंशन राशि अब उनके बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है। साथ ही सरकार ने अब प्रदेश में नए पेंशनधारकों का आवेदन ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया है। सरकार की ओर से ग्रामीण अंचल सहित अनेक स्थानों पर खोले गए कॉमन सर्विस सेंटर पर इन आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड करने की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर के बाद सभी पेंशनधारकों के आवेदन ऑनलाइन ही दर्ज किए जाएंगे। इसे लेकर पिछले दिनों चंडीगढ़ में समाज कल्याण अधिकारियों के साथ उच्च अधिकारियों की बैठक भी हुई। बैठक में इस फैसले को प्रभावी करने के आदेश दिए गए। इस कड़ी में अभी तक प्रदेश में जो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को एक्सरसाइज के तौर पर शुरु किया है। उसमें प्रदेशभर से 71 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन जमा हुए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा 9535 आवेदन फरीदाबाद से अपलोड हुए हैं। फिलहाल इन आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों को चैक कर उनकी पेंशन शुरू कर दी गई है। जबकि 6853 आवेदनों की चैकिंग चल रही है। साथ ही 320 आवेदन कैंसिल भी कर दिए गए हैं। दिलचस्प बात है कि सीएम के गृह जिले करनाल में पेंशनधारकों के ऑनलाइन आवेदनों की संख्या सबसे कम केवल 40 हैं और इनमें से अभी तक किसी भी आवेदक की पेंशन नहीं बांधी गई है। इस कड़ी में यदि हिसार जिले की बात करें तो हिसार से अभी तक कुल 2542 आवेदन ऑनलाइन अपलोड हुए हैं। जिनमें से 1147 आवेदकों की पेंशन बांध दी गई है और 166 आवेदकों के फार्म कैंसिल कर दिए गए हैं। शेष 795 आवेदकों के फार्म की चैकिंग चल रही है। साथ ही सरकार ने सभी पेंशन फाॅर्म को आधार नंबर से भी जोड़ने की बात कही हैै। जिससे फर्जी पेंशन फाॅर्म पर रोक लग सके।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
अमित शाह आज पटना जाएंगे , रविवार को सासाराम व नवादा में रैली
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope