• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब ट्रेक्टर खरीदने के लिए भूमि की सीमा समाप्त

now land limit ended for the purchase of tractor. - Una News in Hindi

ऊना (हरोली)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ट्रेक्टर खरीदने के लिए किसानों को भूमि की सीमा समाप्त करने की घोषणा की है। अभी तक यह सीमा 20 कनाल थी। उन्होंने ट्रेक्टर मालिकों के लम्बित बकायों तथा करों को एक बार छूट प्रदान करने की भी घोषणा की। वीरभद्र सिंह मंगलवार को ऊना जिले में हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत महिलाओं के लिये राज्य स्तरीय कल्याण योजना के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने योजना के अंतर्गत महिलाओं को कपड़े धोने की मशीनें वितरित कीं और कहा कि योजना के तहत कपड़े धोने की मशीनें पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से वितरित की जाएंगी। उन्होंने हरोली के बीटन में हवाई पट्टी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की भी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अथवा अन्य केन्द्रीय योजनाओं के अंतर्गत विकास के लिए राज्य का हिस्सा प्रदान करना अनिवार्य है। केंद्रीय परियोजनाओं में प्रयोग होने वाली भूमि राज्य की, इसलिए इन परियोजनाओं के उद्घाटन करना अथवा आधारशिलाएं रखना राज्य सरकार का अधिकार है। केन्द्र सरकार केवल केन्द्र शासित प्रदेशों में स्वामित्व का दावा कर सकती है। उन्होंने कहा कि राज्यों का समान रूप से विकास सुनिश्चित बनाना केन्द्र सरकार की जिम्मेवारी है। बीसीसीआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को केन्द्र- राज्य संबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए। मौजूदा सांसद ने महज श्रेय लेने के लिये पंजावर से बाथरी सड़क के लिए भूमि पूजन किया, जबकि आवश्यकता इस सड़क को नागनोली से इसपुर तक विकसित करने की थी। वीरभद्र सिंह ने अनुराग ठाकुर को सलाह दी कि उद्घाटनों पर ध्यान देने तथा राज्यों के हिस्से का श्रेय लेने के बजाए उन्हें स्वां नदी तटीकरण के लिए धनराशि जारी करने का मामला केन्द्र से उठाना चाहिए और इसके लिए लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अनुराग बतौर सांसद क्षेत्र के लोगों के सच्चे हितषी हैं, तो उन्हें केन्द्रीय मंत्रालयों में विभिन्न स्तरों पर लटके अनुदान तथा लम्बित कार्यों को उठाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों का भी स्वागत किया है, जो लाभ के पदों पर आसीन राज्य क्रिकेट संघों तथा अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर शिकंजा कस रहा है। उन्होंने कहा कि वह केन्द्र सरकार के करंसी के विमुद्रीकरण के निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोट को इस प्रकार से बनाना चाहिए था, जो एटीएम के अनुकूल हो। उन्होंने कहा कि काला धन एक धब्बा है और पूर्ण रूप से इस समाप्त किया जाना चाहिए, लेकिन केन्द्रीय सरकार को करंसी जारी करने से पूर्व इसके विभिन्न पहलुओं तथा अन्य तकनीकी पेचीदगियों पर गौर करना चाहिए था। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जो हरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी हैं, ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और हरोली विस क्षेत्र में 38 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपये का चैक भी प्रदान किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने वहां 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तीन मंजिला नागरिक अस्पताल के अलावा 1.60 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल, हरोली के परिसर में निर्मित मार्डन रूरल हेल्थ रिसर्च सेंटर का लोर्कापण किया। उन्होंने खड्ड में 12.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने नागनोली- इसपुर सड़क का भूमि-पूजन भी किया। इस सड़क को सुदृढ़ तथा सुधारने में 10.27 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। राज्य भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह, हि.प्र. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार, गगरेट के विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव राकेश कालिया, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, ब्लाक कांग्रेस समिति हरोली के अध्यक्ष रणजीत राणा, नगर परिषद, ऊना के अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी, उपायुक्त विकास लाबरू, पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी सहित अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े

Web Title-now land limit ended for the purchase of tractor.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: land , limit ended, purchase, tractor, virbhadra singh, mukesh agnihitri, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved