नई दिल्ली। पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के पीछे एक टॉप सीक्रेट स्टडी है। दरअसल देशभर में नकली नोटों के जाल को लेकर इंडियन स्टैटिस्टकल इंस्टिट्यूट सहित कई सिक्यॉरिटी एजेंसियों की तरफ से हुई टॉप सीक्रेट स्टडी है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी और मार्च में पीएम मोदी के सामने यह सीक्रेट स्टडी पेश की गई थी। यह स्टडी करने के निर्देश पीएम मोदी ने ही दिए थे। इस रिपोर्ट में बताया गया कि देश में 400 करोड रुपये के जाली नोट चल रहे थे।
साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी खुलाया हुआ कि यह पिछले चार साल में 2011-12 से 2014-15 के बीच एक ही स्तर पर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बाजार में 500 के जाली नोट ज्यादा थे जबकि 1000 के जाली नोट 500 के जाली नोट की तुलना मेें कम थे। रिपोर्ट मेें यह भी बताया गया कि 100 के जाली नोट भी बाजार में चल रहे थे। हांलांकि इस रिपोर्ट में नोटबंदी का सुझाव नही दिया गया था।
यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट
यह भी पढ़े :विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग की देखें तस्वीरें
सीबीआई छापे के बाद सिसोदिया ने कहा, कंप्यूटर और मेरा निजी फोन जब्त किया गया
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope