कोटा। 500 और 1000 रुपए के नोट बन्द होने के बाद से पूरे देश की जनता बैंकों के बाहर कतार में खड़ी है। वहीं कांग्रेस के सब्र का बांध भी अब टूट चुका है। ऐसे में कोटा में नोट बन्दी को लेकर शहर की जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए कंाग्रेस सडक़ों पर उतर आई। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी महासचिव पकंज मेहता के नेतृत्व में एरोड्राम स्थित एसबीबीजे के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और जनता को रही परेशानी के लिए सरकार को कोसा। बैंक के अधिकारियों को भी खरी-खोटी सुनाई गई। इस दौरान पीसीसी महासचिव पकंज मेहता ने बताया कि सरकार ने काले धन को वापस लाने का ड्रामा करते हुए देश की जनता के सामने मुश्किलें पैदा कर दी है। नोट बंदी के बाद सरकार ने बैंक के माध्यम से रुपए निकालने के लिए 24 हजार रुपए की लिमिट दी थी लेकिन, उसके बाद भी बैंक की तरफ से सिर्फ दो हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं। यही नहीं सरकार ने घोषणा की थी कि जिन घरों में शादी है उनको उनके खाते में से ढाई लाख रुपए तक दिए जाएंगे लेकिन, अभी तक किसी को भी ढाई लाख रुपए नहीं दिए गए। वहीं, कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति को सुधारा नहीं गया तो आंदोलन किया जाएगा।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope