बीकानेर। केन्द्र सरकार की ओर से नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस की ओर से 24 नवम्बर को बीकानेर में पार्टी के प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत जनाक्रोश मोर्चा निकाला जायेगा। नोटबंदी के खिलाफ आमजन की आवाज को बुलन्द करने के लिये निकाले जा रहे जनाक्रोश मोर्चा की तैयारी को लेकर मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में यशपाल गहलोत ने कहा कि देश जनता भाजपा सरकार द्वारा उत्पन्न किये गये आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। लोगों को अपने ही पैसे के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में घण्टों व दिनों तक खड़े रहना पड़ रहा हैं।
सरकार के इस मनमाने कदम ने देश के समस्त नागरिकों के समक्ष परेशानियां खड़ी कर दी है। किसानों व ग्रामीण आबादी के उपर इस नोट बंदी का गहरा विपरीत प्रभाव पड़ा हैं, इससे सम्पूर्ण व्यापार व उत्पादन ठप्प हो गया हैं, श्रमिक बेरोजगार हैं, जनता की बचत को कालाधन करार दे दिया गया है। नोटबंदी के मामले में केन्द्र सरकार की मनमानी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। उन्होने बताया कि नोटबंदी के विरोध में 24 नवम्बर को जिला स्तर पर प्रात 11 बजे, शहर जिला कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक जनआक्रोश मार्च निकाला जायेगा।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope