लुधियाना। मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय के चलते
लुधियाना में एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मियों द्वारा किया गया
4 करोड का घोटाला बाहर आया है। यह कर्मी एटीएम में कैश डालते समय हेराफेरी
करके लाखों की नकदी उडा लेते थे तथा तिमाही आडिट से पहले पकडे जाने के डर
से पुलिंग के तहत एक दूसरे के एटीएम में शार्ट कैश को पूरा कर देते थे। यह
सिलसिला पिछले छह-सात साल से तो यूँही चलता रहा लेकिन नोटबंदी के बाद
एटीएमों से करीब 60 लाख रूपये की पुरानी कंरसी को निकालने के बाद इन्होंने
बैंक में कैश जमा नहीं करवाया तथा उनकी फरारी के बाद सारे घपले से पर्दा उठ
सका। पुलिस फिलहाल दो लोगों को काबू करने के बाद आगे की पूछताछ कर रही है। नोटबंदी
के बाद जब कंपनी ने इन्हें एटीएमों से पुराना कैश निकालकर जमा करवाने को
कहा तो इन्होंने करीब साठ लाख रूपये निकाले तथा पहले किए गए फ्राड को
छुपाने के लिए कुछ रकम बैंकों में डिपाजिट कर दी लेकिन शायद आडिट में पकडे
जाने के डर व कैश पूरा न होने के कारण बाकी नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने
केस दर्ज करने के बाद इस गिरोह के दो लोगों को काबू करके पूछताछ शुरू कर
दी है। पता किया जाएगा कि आखिर यह कैसे सारा खेल करते थे तथा क्या इसमें
कंपनी या बैंक के कोई कर्मी भी शामिल है। इसके अलावा फरार अन्य आरोपियों
की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope