बून्दी। नोटबंदी का जश्न मनाने की भाजपा की घोषणा यंहा उलटी पड गई। घोषणा के बाद कांग्रेस मैदान मे उतर आई तो भाजपाई नोटबंदी पर दिए जलाकर जश्न मनाने की घोषणा से पीछे हटते हुये मैदान छोड भागे। वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जंहा भाजपाइयों ने जश्न मनाने की घोषणा की थी वहीं पर उसी समय शाम को मोमबत्तियां जलाकर नोटबंदी से मरने वाले 80 नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा की ओर से सोमवार सायं अंहिसा सर्किल पर नोटबंदी के फैसले पर दिए जलाकर जश्न मनाने की घोषणा की गई थी।
इस पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा व पीसीसी सदस्य नवेद केसर लखपति ने जश्न का विरोध करते हुए वहीं पर नोटबंदी की अव्यवस्थाओं का शिर हुए 80 लोगों को श्रद्धांजलि देने की घोषणा कर दी। दोनों संगठनों के आमने सामने आने की आशंका से पुलिस प्रशासन भी सकते मे आ गया। इन्टलिजेन्सी विग सक्रिय हो गई। लेकिन अन्तत: स्थिति भांपकर भाजपा वाले अपनी घोषणा से पीछे हट गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंहिसा सर्किल पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा व पीसीसी सदस्य नवैद केसर लखपति के नेतृत्व मे मोमबतियां जलाकर नोटबंदी से मरने वाले 80 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति सदाकत अली, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव सत्येश शर्मा, बिग्रेड के सम्भागीय अध्यक्ष ग्याुस्दीन भट्टी, जिलाध्यक्ष गुलशन नायक,तालाब गांव सरपंच हनीफ भाई, एडवोकेट धनराज प्रजापत, भरत गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष शब्बीर हुसैन, नगर अध्यक्ष शब्बीर मोहम्मद, आबिद भाई, जिला महामंत्री मामुन खान, जिला महासचिव राजेन्द्र कुमार मोदिया, एस.सी. विभाग के महादेव मेघवाल,राधेश्याम, कमल नायक, वसीम भाई, पप्पू भाई, बाबूलाल आदि बिग्रेड के पदाधिकारी शामिल थे।
सस्ते कर्ज का रास्ता बंद,RBI ने ताजा जमा पर लगाया100%CRR
मंडला : पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन
‘कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे’ पर खुर्शीद ने दी ये सफाई
सरोज खान के ‘रेप के बदले रोजी-रोटी’ वाले बयान पर हंगामा, मांगी माफी
Daily Horoscope