नई दिल्ली। नोटबंदी पर संसद में गतिरोध मंगलवार को भी बरकरार रहने के आसार हैं। संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है, पर नोटबंदी पर विपक्ष के विरोध के चलते दोनों सदनों में अभी तक कोई काम नहीं हो सका है। ऐसे में सरकार ने अब विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए नोटबंदी का विरोध कर रही अपनी सहयोगी शिवसेना को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसदीय दल के साथ बैठक की है। इसके बाद पीएम अपने सीनियर मंत्रियों के साथ भी मीटिंग करेंगे।
शिवसेना को मनाने का काम सीनियर मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा गया है, जो उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। भाजपा और केंद्र सरकार के रुख से साफ लग रहा है कि वह विपक्ष की मांगों के आगे झुकने के मूड में बिल्कुल नहीं है। इस बीच नोटबंदी के विरोध को लेकर विपक्षी दलों से हाथ मिला चुकी एनडीए की सहयोगी शिवसेना के सासंद प्रधानमंत्री से अपनी मांगों के सिलसिले में मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात 12 बजे होगी।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope