• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

समाज में जातीय भेदभाव सहन नहीं :वीरभद्र सिंह

कुल्लू । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरूवार को कुल्लू में कोली कल्याण बोर्ड के 11वें वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हएु कहा कि जो लोग जातीय भेदभाव तथा विशेषकर स्कूलों में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों के प्रति अलग व्यवहार प्रदर्शित करते हुए पाए जाऐंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे बच्चों के प्रति अपराध व भेदभाव में शामिल पाए जाएंगे, उन्हें तत्काल अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। यह नियम सभी सरकारी स्कूलों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर भी लागू होती है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी बच्चे साथ-साथ बैठेगें, पढ़ेंगे तथा खाना भी खाएंगे और अगर कोई भी व्यक्ति जाति, रंग, क्षेत्र या धर्म के आधार पर इनके साथ भेदभाव करता पाया जाता है, तो उसे तुरन्त नौकरी से निष्कासित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए कि उनके जिलों में ऐसी कोई भी घटना न घटित हो। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कोई भी घटना घटती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रदेश के मन्दिर सभी के लिए खुले हैं। किसी भी क्षेत्र तथा धर्म के लोग सरकार द्वारा नियंत्रित किसी भी मन्दिर में पूर्जा-अर्चना कर सकते हैं। हिमाचल में कई प्रसिद्ध ष्शक्तिपीठ हैं तथा देश के कोने-कोने से लोग यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भेदभाव व बांटने में विश्वास नहीं रखतीए बल्कि सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। प्रदेश सरकार जातिवाद में विश्वास नहीं रखती तथा समान रूप से सभी के कल्याण के लिए कार्यरत है।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़े

Web Title-Not tolerate racial discrimination in society: Virbhadra Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: not tolerate, racial, discrimination, society, virbhadra singh, kullu news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved