हनुमानगढ़। दहेज में पांच लाख रूपए व कार नहीं मिलने से खफा ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता को पहले तो शादी के बाद से ही तंग-परेशान करना शुरू कर दिया। प्रताडि़त करने के बावजूद भी विवाहिता द्वारा अपने पीहर से मांग अनुसार दहेज न लाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता से मारपीट की और घर से निकाल दिया। अपने पीहर रह रही विवाहिता गत दिवस अपने पिता के साथ पुलिस थाना पहुंची तथा ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर बेघर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
सोनू (30) पुत्री ओमप्रकाश निवासी वार्ड नम्बर 28, टिब्बी रोड, हनुमानगढ़ टाउन ने महिला पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 14 निवासी किशोर सिंह पुत्र मानसिंह के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज दिया लेकिन इससे ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए। सोनू ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रूपए व कार न देने से नाराज होकर उसे तंग-परेशान करने लगे।
गत दिनों उसके पति किशोर सिंह, सास सम्पत कंवर, जेठ नारायण सिंह, जेठानी शिल्पा कंवर, जेठुती अनुष्का, ननद गुड्डी कंवर, चांद कंवर निवासी वार्ड नम्बर 14, अनूपगढ़ तथा गुड्डी देवी कंवर के लडक़े महेन्द्र सिंह व प्रेम सिंह निवासी बीकानेर ने दहेज की मांग को लेकर उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा स्त्रीधन हड़प लिया। विवाहिता का आरोप है कि उसके जेठ नारायणसिंह ने उसकी लज्जा भंग की। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर भादंसं की धारा 498ए, 406, 323, 354, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई कुसुम लता कर रही हैं।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,नोटबंदी पर अपनी बात रखेंगे
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope